Maharajganj

डीएम व एसपी ने यातायात माह का फीता काटकर किया शुभारंभ,यातायात के नियमो के प्रति लोगों को किया जागरूक

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में यातायात माह नवंबर का शुभारभ किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया और यातायात के नियमो के प्रति लोगों को जागरूक किया l जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि आज से यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा विषय है जिसकी हम सामान्यतः उपेक्षा करते हैं और सावधानी ड्राइवर के साथ-साथ कार व मोटरसाइकिल पर बैठने वाले सभी लोगों को बरतनी चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने का अनुरोध किया और कहा कि सड़क पर वाहन से चलते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग लोग अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन और सीट बेल्ट ,हेलमेट,इंसोरेंस आदि के महत्व के बारे में भी बताया और सभी से यातायात के नियमों का पालन करने का अपील भी की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के बाद इस वर्ष में सड़क दुर्घटना में कमी देखने को मिली है।

डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली किया रवाना 

यातायात जागरूकता रैली,यातायात पुलिस व स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को जनपद के नगर तिरहा से डीएम व एसपी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर आरक्षीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।
एसपी ने बताया की यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयंसेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग,निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से पूरे माह जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता रैली द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा।
   इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के संभ्रांत नागरिक, व्यापारी बंधु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची